22 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

एसटीएफ ने फर्जी आधार का बड़ा नेटवर्क पकड़ा, दो गिरफ्तार

Must read

लैपटॉप भेजे साइबर लैब

अलीगढ़| एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने जीवनगढ़ गली नंबर 12 पर छापा मारकर जनसेवा केंद्र संचालक साजिद हुसैन व नईमुद्दीन को गिरफ्तार किया; दोनों को जेल भेजा गया। चौकाने वाली बात यह है कि चार लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद कर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए साइबर लैब भेज दिया गया है। जांच में संदेह है कि गिरोह ने भारतीय नागरिकों के साथ-साथ रोहिंग्या व अन्य घुसपैठियों के भी आधार बनवाए।

पुलिस और साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि गिरोह का संचालन दिल्ली निवासी हैकर आकाश कर रहा था; आकाश, अमित व शरद फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पश्चिम बंगाल से शुरू होकर कई राज्यों की सरकारी साइटें हैक करने के प्रमाण सामने आ रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर व सर्वर-लॉग की जांच से अगले कदम तय होंगे। एसटीएफ ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के आंकड़े फॉरेंसिक रिपोर्ट से स्पष्ट होंगे, जिसके बाद ही पूरा सच सामने आएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article