फर्रुखाबाद। विगत दिनों रेलवे रोड स्थित एक होटल में हुए विवाद के बाद चौक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
मामले में फर्रुखाबाद की कोतवाली सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवम वर्मा पुत्र नरेश चन्द्र वर्मा, निवासी चीनीग्रान, शिवम मिश्रा पुत्र जगन्नाथ मिश्रा, निवासी मोहल्ला रकाबगंज, अनुभव गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रमाचन्द्र गुप्ता, निवासी पक्का पुल, को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, रेलवे रोड स्थित एक होटल में हुए विवाद के बाद चौक पर आरोपियों ने वादी के साथ उसके साले अमित शर्मा, विक्की शर्मा और छोटू पाण्डेय के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली सदर में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस द्वारा की गई विवेचना के क्रम में आरोपों की पुष्टि होने पर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों का चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की गई है और आगे की विधिक प्रक्रिया न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here