24 खाताधारकों की तहरीर पर FIR, मैनेजर–कर्मचारी और बैंक मित्र नामजद
लखनऊ। पारा क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक शाखा में गंभीर ठगी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 24 खाताधारकों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्राथमिकी में बैंक मैनेजर, शाखा के कर्मचारी और बैंक मित्र शिवा राव को नामजद किया गया है।
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने फर्जी ग्राहकों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) तैयार कीं। इसके साथ ही खाताधारकों के खातों से अवैध तरीके से रकम निकाली गई। कई खाताधारकों की वास्तविक एफडी को बाद में फर्जी घोषित कर दिया गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
गंभीर धाराओं में मुकदमा
पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश सहित अन्य कठोर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में दस्तावेजों की हेराफेरी, बैंकिंग प्रक्रिया के दुरुपयोग और मिलीभगत के संकेत मिले हैं।
पारा पुलिस का कहना है कि बैंक रिकॉर्ड, एफडी दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज और खातों के लेनदेन की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाताधारकों में आक्रोश
घटना सामने आने के बाद प्रभावित खाताधारकों में रोष है। उनका कहना है कि बैंक स्तर पर निगरानी की कमी और अंदरूनी मिलीभगत के कारण यह घोटाला संभव हुआ।





