24 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों की गुंडई का वीडियो वायरल, चकना में देरी पर युवक को बेल्ट से पीटा

Must read

संवाददाता गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के Ghaziabad से पुलिस की गुंडई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के एक कैंटीन में शराब पीते समय “चकना” यानी स्नैक्स का ऑर्डर देर से आने पर हेड कांस्टेबल कपिल और सिपाही विनीत आपे से बाहर हो गए। दोनों ने कैंटीन में काम कर रहे एक युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना देर रात की है जब दोनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में कैंटीन पहुंचे थे। युवक ने चकना परोसने में कुछ मिनट की देरी कर दी, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी आपा खो बैठे और मारपीट शुरू कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि “जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के जिम्मेदार हैं, वही कानून तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article