28.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी सफलता, ATM लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़

Must read

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad police) ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा माधोपुर राय पर बीती रात को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध लगने पर रुकने का इशारा किया तो वे अपराधी चकमा देकर भागने की कोशिश की तो पुलिस का शक गहराया और बाइक सवारों को भागता देख पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश (Rogue) घायल हो गया और दूसरा बदमाश अंधेरे का फ़ायदा उठाकर मौक़े से भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

एसीपी कोतवाली के मुताबिक़ थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा चोरी और ATM लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार आरोपियों के क़ब्ज़े से छोटा सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर समेत विभिन्न अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ़्तार आरोपियों का नाम कबीर और सचिन है. मुठभेड़ के दौरान कबीर के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे और चोरी की बाइक से ATM मशीनों की रेकी करके ATM को गैस सिलेंडर का प्रयोग कर काट लिया करते थे और ATM में मौजूद रक़म लेकर फ़रार हो जाया करते थे। पुलिस ने बताया गिरफ़्तार आरोपी कबीर मूल रूप से बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के पठानकोट मोहल्ले का रहने वाला है। आरोपी सचिन बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के अजनारा गांव का निवासी है। दोनों आरोपियों द्वारा ATM काटकर पैसे निकाले जाते थे जिसके बाद निकाली गई रक़म को आपस में बांट लेते थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article