फर्रुखाबाद। शहर के मुहल्ला बढ़पुर में दुर्घटना हो जाने के बावजूद प्रशासन अभी तक नहीं जीता है घोषणा के बावजूद न तो पेड़ की शाखाएं व गई नहीं ब्रेकर बनाया गया है।
नगर से फतेहगढ़ जाने वाले मार्ग पर बढ़पुर में जिस जगह दुर्घटना हुई वहां मोड़ है। सड़क के उत्तरी व दक्षिणी ओर गलियां हैं। गली से निकले वाले व मुख्य मार्ग पर चलने वाले वाहन भी अक्सर आमने-सामने हो जाते हैं। मोड़ होने के बावजूद वहां ब्रेकर भी नहीं बना है। वहां सड़क किनारे बरगद का काफी घना पेड़ खड़ा है। जिससे स्ट्रीट लाइट लगी होने के बावजूद पेड़ की टहनियों के कारण धुंधलका रहता है। दिख कि स्ट्रीट लाइट के पास बरगद की टहनियों को हटवाने के नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए थे।


