कमालगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के चंदनपुर निवासी महिपाल ने अपने घर में घुसकर ताला तोड़ने और मारपीट करने के आरोप में गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 16 अगस्त की रात लगभग 11:30 बजे जन्माष्टमी के मौके पर हुई।
महिपाल ने बताया कि गुड्डू अचानक उनके घर में घुसा और ताले तोड़ने लगा। विरोध करने पर उसने लोहे की सरिया से हमला किया, जिससे महिपाल के हाथ में चोट आई। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महिपाल को बचाया।
महिपाल ने बताया कि घटना के दौरान गुड्डू ने जान से मारने की धमकी भी दी और भाग गया। घटना ने पूरे गांव में डर का माहौल बना दिया।
थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।