538 गोवंशों की सेवा में जुटे 13 गोपालक, समय से मिल रहा मानदेय
नवाबगंज/फर्रुखाबाद: विकास खंड मोहम्मदाबाद (mohammadabad) की ग्राम पंचायत सितवनपुर पिथू स्थित गौशाला (Gaushala) का रविवार को विशेष सचिव डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई, चारा-पानी और अभिलेखों की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिंह और पंचायत सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि गौशाला में वर्तमान में कुल 538 गोवंश रखे गए हैं। चारे के प्रबंध के संबंध में जानकारी दी गई कि गौशाला में 7.70 कुंतल भूसा, 38 कुंतल दाना, तथा गौशाला की जमीन पर 40 बीघा हरा चारा खड़ा है।
विशेष सचिव ने एक गाय को माला पहनाकर उसे गुड़ और चना खिलाया तथा गौशाला के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां कार्यरत 13 गोपालकों से संवाद कर गोवंशों की देखभाल की जानकारी ली और उन्हें जिम्मेदारी से कार्य करने की सलाह दी। गोपालकों ने बताया कि उन्हें प्रति माह 8 हजार रुपये मानदेय समय से प्राप्त हो रहा है।
इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ. संजय कुमार और अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी गोवंशों का नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की जाती है। फिलहाल गौशाला में 5 गोवंश बीमार हैं, जिनका उपचार जारी है। इसके अलावा ग्राम बराकेशब के निवासी सर्वेश कुमार, प्रमोद कुमार और सतीश कुमार द्वारा गौशाला से गायें पालने के लिए लिए जाने की जानकारी भी दी गई।
निरीक्षण के समय प्रमुख रूप से सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर रजनीकांत, एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, नायब तहसीलदार सनी कनौजिया, और बीडीओ त्रिलोक नाथ शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। गौशाला की समुचित व्यवस्था पर विशेष सचिव ने संतोष जताया और इसे अन्य गौशालाओं के लिए मॉडल बताया।