मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल, अवैध तमंचे व गौकशी के उपकरण बरामद
विकास सिंह, पूरनपुर पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना का पुलिस ने 18 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से गौमांस, घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में फैली दहशत और आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना पूरनपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना का पुलिस ने मात्र 18 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे (.315 बोर) मय जिंदा कारतूस व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में तीनों अभियुक्त घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के नेतृत्व में दिनांक 19 जनवरी 2026 को थाना पूरनपुर पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 2-3 व्यक्ति मोटरसाइकिल से पूरनपुर से हजारा मार्ग की ओर गौकशी करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर हरिपुर चौकी के आगे रुदपुर नहर की पुलिया के पास चेकिंग की गई।
पुलिस को देख संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे, जहां बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में तीनों अभियुक्तों के दाहिने पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भूरा पुत्र सलीम निवासी मकरन्दपुर गौटिया, अशोक यादव पुत्र गजेन्द्र यादव निवासी रघुनाथपुर तथा प्रवीन यादव पुत्र बब्लू निवासी रघुनाथपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों ने 18 जनवरी 2026 को ग्राम रघुनाथपुर में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना पूरनपुर पर मुकदमा संख्या 27/2026 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट के तहत पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है।पुलिस के अनुसार अभियुक्त भूरा व अशोक यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। वहीं हिंदू संगठनों ने घटना पर कड़ा रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गौकशी जैसी घटनाओं पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।





