गाय के बछड़े का मिला कटा हुआ सिर, हडक़ंप, हिंदू संगठनों में रोष, कार्रवाई की मांग पर अड़े पदाधिकारी

0
10

फर्रुखाबाद। थाना कादरीगेट क्षेत्र के अमेठी जदीद गांव में शनिवार की सुबह गोवंश का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी फैलते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोहत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि वहां गाय के बछड़े का सिर और पैर बरामद हुए, जबकि शरीर के अन्य हिस्से गायब थे। यह देख ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही अखिल भारत हिंदू महासभा के गौ-रक्षा प्रकोष्ठ और अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को तत्काल जांच की मांग की।
प्रदेश महामंत्री शिवम त्रिपाठी ने मौके पर कहा कि “यह घटना निर्ममता पूर्वक की गई गोवंश हत्या का प्रतीक है। ऐसी घटनाएं समाज की भावनाओं को आहत करती हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करे और गोवंश के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराए, जिससे सच्चाई सामने आ सके।
इस दौरान हिंदू संगठनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के पदाधिकारी और कई अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए कहा कि गोवंश की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने चाहिए।
सूचना पर पहुंची कादरीगेट पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
दिए गए तहरीर पत्र पर प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र त्रिपाठी, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, प्रदेश संयोजक अखिलेश पांडे, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्रा, अमरदीप सोनी, मानिक शर्मा और रोहित राठौर समेत कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here