फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव आवाद नगर महरुपुर सहजू में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर (Gas cylinder) में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट हो गया धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान हिल गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी संतोष दुबे जो स्कूल में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं की पत्नी शिवानी दुबे छत पर रखी टीन शेड के नीचे गैस सिलेंडर से खाना बना रही थीं तभी अचानक रेगुलेटर में आग लग गई आग लगते ही शिवानी दुबे ने शोर मचाते हुए नीचे की ओर भागकर परिवार के लोगों को सूचित किया जब तक परिजन कुछ समझ पाते सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया धमाके की आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए संतोष दुबे ने फायर ब्रिगेड को कई बार कॉल किया लेकिन मदद देर से पहुंची।
इस बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया हादसे में घर का तीन सेट घरेलू सामान सहित काफी समान जलकर राख हो गया वहीं पास में रखा दूसरा सिलेंडर भी ब्लास्ट होने से बाल-बाल बच गया आग बुझाने के प्रयास में संतोष दुबे के चचेरे भाई राकेश दुबे झुलस गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया है।


