गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: योगी आदित्यनाथ

0
71

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि गरीबों और कमजोर तबके के लोगों की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी होगी और अवैध कब्जा छुड़वाकर पीड़ित को न्याय दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी दबंग के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कदम उठाए जाएं और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसका भी पुख्ता इंतजाम किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने करीब 200 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों तक मुख्यमंत्री स्वयं पहुंचे और एक-एक करके सबकी व्यथा जानी। हर प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए।

जनता दर्शन में जमीन कब्जे की शिकायत लेकर पहुंची एक महिला को सुनते ही मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि तुरंत कार्रवाई की जाए और जमीन को कब्जामुक्त कर पीड़िता को सुपुर्द किया जाए। उन्होंने कहा कि कमजोर और गरीबों को उजाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी दबंग को कड़ी सजा मिलेगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलाज से जुड़े कागजात और इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर शासन में भेजा जाए, ताकि पीड़ितों को तत्काल सहायता मिल सके।

जनता दर्शन में कई लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारते हुए उनका हालचाल पूछा, नाम और स्कूल की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई जीवन का सबसे बड़ा धन है, खूब मेहनत करो और आगे बढ़ो।

इस दौरान एक महिला जब अपनी बच्ची को लेकर आई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे समझाया कि बच्ची को अनिवार्य रूप से स्कूल में दाखिला दिलाओ। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह निशुल्क है, बच्चों को शिक्षा से वंचित न रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here