27.8 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

गैंगस्टर सर्वेश की पत्नी के नाम 3.15 करोड़ का न्यू बजरंग फैमिली रेस्टोरेंट’ कुर्क

Must read

ढोल-नगाड़ों के साथ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई!

फर्रुखाबाद: गैंगस्टर (Gangster) एक्ट के तहत जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के क्रम में प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुख्यात अपराधी सर्वेश पाल की पत्नी नीरज के नाम पंजीकृत 3.15 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘न्यू बजरंग फैमिली रेस्टोरेंट’ (New Bajrang Family Restaurant) को बुधवार को कुर्क कर लिया गया। यह आलीशान रेस्टोरेंट बरेली-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरायनपुर के पास स्थित है, जिसे प्रशासन ने ढोल नगाड़ों के साथ जब्त करते हुए कब्जे में लिया। कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश पर की गई, जिसमें तहसीलदार सदर सनी कनौजिया, फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह, और थाना मऊदरवाजा अध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर मौजूद रहे।

यह संपत्ति सर्वेश पाल द्वारा जुआ सट्टे जैसे अनैतिक और अवैध कार्यों से अर्जित काले धन से तैयार कराई गई थी, जिसे उसने अपनी पत्नी नीरज के नाम दर्ज कराया था। जिला प्रशासन ने इसे जब्त कर तहसीलदार सदर को रेस्टोरेंट का प्रशासक नियुक्त किया है। तहसीलदार सनी कनौजिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कुर्क की गई संपत्ति पर यदि कोई भी अवैध गतिविधि संचालित पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि सर्वेश पाल, निवासी पालीवाल वाली गली, मोहल्ला भोलेपुर, थाना फतेहगढ़, एक शातिर अपराधी है और उस पर गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच इस समय थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक बलराज भाटी द्वारा की जा रही है, जो इन दिनों अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं। सर्वेश का संबंध कुख्यात सट्टा माफिया अफरोज गैंग से है, जिसका मुख्य सरगना अफरोज बताया गया है और सर्वेश उसका सक्रिय गुर्गा रहा है। अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्क है और अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रशासन का यह अभियान लगातार तेज होता जा रहा है और यह कुर्की कार्रवाई अपराध जगत में हड़कंप मचा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article