कानपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की सुनवाई के लिए कानपुर की अदालत पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा – “2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को दो विधायक मिलेंगे, लिखकर ले लो।”
जानकारी के मुताबिक, अदालत ने इरफान सोलंकी और उनके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले की गवाही 30 सितंबर से शुरू होगी।
सरकारी वकील का दावा है कि अगर सुनवाई तय समय पर चलती रही तो अदालत तीन महीने के भीतर फैसला सुना सकती है। कानूनी जानकारों का भी कहना है कि प्रक्रिया तेज हुई तो सर्दियों तक इस केस में नतीजा आ सकता है।
इरफान सोलंकी पहले भी कई विवादों और गंभीर मामलों में घिरे रहे हैं। अब इस केस का नतीजा उनके राजनीतिक भविष्य पर सीधा असर डाल सकता है।