36.3 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, रामगंगा नीचे

Must read

– पुल पर गंगा का जलस्तर 136.60 मीटर, खतरे का निशान 137.10 मीटर
– रामगंगा अभी ‘बिलो गेज’ स्तर पर

फर्रुखाबाद। जिले में बाढ़ की आशंका को लेकर सिंचाई विभाग ने ताजा जलस्तर रिपोर्ट जारी की है। गंगा और रामगंगा नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

सिंचाई खंड फर्रुखाबाद द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक गंगा नदी का जलस्तर 136.60 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 137.10 मीटर से मात्र 0.50 मीटर नीचे है। यह मापन पंचालघाट स्थित लोहमंडी पुल पर किया गया है।

वहीं रामगंगा नदी का जलस्तर बह्मदत्त द्विवेदी पुल (रामगंगा) पर Below Gauge यानी मापक स्तर से भी नीचे है, जिससे फिलहाल रामगंगा के बाढ़ की स्थिति में आने की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है।

रिपोर्ट में नरोरा स्क्रीपिंग 576.77, क्यूसेक (गंगा नदी) 677, खो बैराज 4.70, हरली बैराज 2.07, रामनगर बैराज NIL और कुल योग 6.77 क्यूसेक दर्ज किया गया है।

सिंचाई विभाग के प्रभारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित इस रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में मामूली बढ़त देखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। हो रही वर्षा और जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article