फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र को दशकों तक अपनी चिकित्सा सुविधा देने वाले बुजुर्ग वैद्य डा. सतीश चन्द्र शुक्ल का 85 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। अंतिम संस्कार रानी गांव गंगा तट पर नय नेत्रों के बीच उनके चिकित्सा एवं पत्रकार पुत्रों समेत क्षेत्र के गणमान्य निवासियों की मौजूदगी में कर दिया गया।
बता दें कि स्वर्गीय डा.शुक्ला आयुर्वेद अच्छे और सिद्ध हस्त जानकार थे। कई ऐसे रोग जो असाध्या हुआ करते थे उनकी रामबाण चिकित्सा करके तमाम रोगियों को उन्होंने जीवन प्रदान किया। उनके निधन से जिले में एक और आयुर्वेद विशेषज्ञ की कमी हो गई। उनके पुत्र डॉक्टर पी डी शुक्ला जो स्वयं एक चिकित्सक हैं और क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों में सोमवार किए जाते हैं। स्वर्गीय श्री शुक्ला शिक्षक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान देते रहे। उनके निधन को क्षेत्र की अपूर्ण निश्चित बताया जा रहा है। गुरुवार को विद विधान पूर्वक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़ी तादाद में लोगों ने उनके रानी गांव बली पट्टी स्थित निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।




