नरौरा से 42,160 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, प्रशासन सतर्क
फर्रुखाबाद: जिले के पांचाल घाट (Panchal Ghat) पर गंगा नदी (River Ganges) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4:00 बजे गंगा का जलस्तर 136.25 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जिससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। बाढ़ खंड विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरौरा बैराज से आज शाम 4:00 बजे 42,160 क्यूसेक पानी का प्रवाह गंगा में हुआ है, जिसका प्रभाव अगले 24 से 48 घंटे में जिले के तटीय इलाकों में दिखाई देने की संभावना है।
प्रशासन ने हालात पर नजर रखते हुए तटवर्ती गांवों को अलर्ट पर रखा है। संबंधित विभागों को निगरानी बढ़ाने और राहत संसाधनों की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ खंड और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर में फिलहाल खतरे की स्थिति नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ोतरी से स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।
पांचाल घाट, नगला नैन, नगला बली, और माधवपुर जैसे निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों से प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय है। ग्रामीण किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं।