फर्रुखाबाद। लोकतंत्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में गंगा स्नान करने वालों के लिए न डूबने वाली जैकेट अनिवार्य करने की मांग की है।
भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि अक्सर सुनने में आता है की गंगा में डूब कर किसी भी मौत हो गई इस तरीके से तमाम लोगों को गंगा में डूब कर मौत की नींद सोना पड़ता है लेकिन प्रशासन ने इस ओर अभी तक कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है जो कि समय की मांग है। प्रशासन कदम उठाए और न डूबने वाली सुरक्षा जैकेट को स्नान करने वालों के लिए अनिवार्य करने का काम करे। उन्होंने कहा कि इसके लिए गंगा के तट पर बैठने वाले घटवई लोगों के पास यह जैकिटें उपलब्ध कराई जाएं। मेले इत्यादि में गंगा स्नान करने आने वाले भक्त स्वयं जैकेट लेकर आयें। जो भी इसका पालन न करें उनको पकड़ा जाए और कम से कम से कम छह: महीने के लिए जेल भेजा जाए। इस बात का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि गंगा में डूब कर मरने वालों की तादाद बढ़ाने की वजह काम हो सके। उन्होंने कहा कि हेलमेट की तर्ज पर ना डूबने वाली जैकेट का वितरण भी कराया जाना चाहिए। उन्होंने स्नान वाले खातों की संख्या भी सीमित करने की बात कही।उनकी इस प्रस्ताव का समर्थन राम मुरारी शुक्ला शिवराज सिंह महेश चंद्र जेडी राजपूत ने करते हुए पत्र पर हस्ताक्षर किए।