युवाओं ने नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया गंगा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फर्रुखाबाद: जिला गंगा समिति के तत्वावधान में मेला श्रीरामनगरिया (Mela Shriramnagariya) के सांस्कृतिक पंडाल में गंगा गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के निर्देशन में किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत ईश्वरदास महाराज जी ने की।
इस अवसर पर गंगा ग्राम से आए युवाओं सहित जिले के अन्य युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। युवाओं ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत और भाषण के माध्यम से गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
आधुनिक विकास के साथ प्रकृति संरक्षण जरूरी : निहारिका पटेल
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में हम सभी प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कहीं न कहीं प्रकृति का दोहन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से प्रदूषण उत्पन्न करते हैं, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि पॉलिथीन का प्रयोग न करें और उसके स्थान पर कपड़े व कागज के थैलों का उपयोग करें। साथ ही गंगा नदी एवं अन्य नदियों में किसी भी प्रकार की अपशिष्ट वस्तुओं का विसर्जन न करने का संकल्प लेने की बात कही। मेला श्रीरामनगरिया में आए श्रद्धालुओं को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
जल, जंगल और जमीन का संरक्षण जरूरी : महंत ईश्वरदास महाराज
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महंत ईश्वरदास महाराज जी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। उन्होंने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसके लिए शिक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।
वक्ताओं ने रखे विचार, उत्कृष्ट युवाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम में राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत जि. भारती मिश्रा, जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी, जिला गंगा विचार मंच के संयोजक भूपेंद्र प्रताप सिंह, पर्यावरण सहायक गुंजा जैन सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।
बड़ी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स, प्रशिक्षक रोहित दीक्षित, जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। कार्यक्रम की सफलता में गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार, दीक्षा, दिव्या, अस्मित, रचना, घनश्याम, वैभव, विकास सहित अन्य युवाओं का विशेष सहयोग रहा।


