गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। लीलापुर अमवाघाट पर सुबह करीब 6:15 बजे गंगा नदी में नहाते समय तीन किशोरियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका था।थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डूबी हुई लड़कियों की पहचान पूनम यादव (18) पुत्री रामबचन, रोली यादव (16) पुत्री राजदेव, और खुशी यादव (14) पुत्री बबलू, निवासी रामजनपुर गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि तीनों सुबह गांव की अन्य महिलाओं और लड़कियों के साथ गंगा स्नान के लिए अमवाघाट गई थीं। नहाते समय पैर फिसलने पर वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा। घंटों तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन देर शाम तक तीनों लड़कियों का पता नहीं लग सका। नदी किनारे तीनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांववालों के मुताबिक, तीनों परिवारों में दीवाली की तैयारी चल रही थी। रविवार सुबह गंगा स्नान के बाद छोटी दीवाली का पूजन होना था, लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया। खुशियों के बीच अचानक छाई यह मातमी खामोशी पूरे गांव को गमगीन कर गई।गंगा घाट पर महिलाओं की सिसकियों और “हे गंगा मैया!” की पुकारों से वातावरण गूंज उठा। प्रशासन ने गोताखोरों की अतिरिक्त टीम को बुलाकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।






