यूथ इंडिया संवाददाता, कमालगंज, फर्रुखाबाद। ग्राम बहोरनपुर टप्पा हवेली के मजरा कल्लू नगला निवासी राजेश कुमार (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र इतवारी लाल की आज सुबह गंगा नदी में स्नान करते समय डूबकर मौत हो गई। सुबह सात बजे करीब राजेश गंगा किनारे कटरी में स्नान करने गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वह डूब चुका था। राजेश के गंगा में डूबने की खबर गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने तुरंत थाना पुलिस और लेखपाल अभय त्रिवेदी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक गंगा सिंह ने लाश का पता लगाने के लिए गोताखोरों को बुलवाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक राजेश का पता नहीं चल सका था। जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश के सात बच्चे हैं।