वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से उगाही करने के आरोप में एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने 21 लोगों को पकड़ा (arrested) है। इस कार्रवाई से मंदिर के आसपास लोगों में खलबली मची है। यह गिरोह प.बंगाल से वाराणसी आकर वारदात कर रहा था।
पुलिस ने 16 सदस्यीय गिरोह को एक होम स्टे से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों में 13 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल, गंगा स्नान और दर्शन करने वाली महिलाओं को घेरकर उनसे चैन छीन लेते थे। सभी आरोपी तमिलनाडु के खुरची के मूल निवासी, वर्तमान में बंगाल में रहते थे।
पुलिस नेइनके पास से ₹1,00,400 नकद, 6 सोने की चेन, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 3 मोबाइल, 6 चेन कटर व अन्य सामान बरामद किए है। यह लोग कुंभ मेले में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर जेल भेजा गया। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस।