शाहजहांपुर: मोबाइल टावरों (mobile towers) से की जा रही लगातार चोरियों का खुलासा करते हुए रोजा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोबाइल टावरों से 18 लीथियम बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर कीमती लीथियम बैटरियों की चोरी कर रहे थे। सूचना के आधार पर रोजा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी की गई 18 लीथियम बैटरियां बरामद की गई हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में अभियुक्तों ने कई अन्य चोरियों से जुड़े अहम खुलासे किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की घटनाओं के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से मोबाइल टावर संचालकों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है।


