33 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Must read

फर्रुखाबाद: नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को झूठे वायदे कर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य को मऊदरवाजा पुलिस ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रविकांत यादव पुत्र चंद्रसेन यादव, निवासी रायपुर, जनपद चंदौली के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में रविकांत यादव ने खुलासा किया कि वह ध्रुव कुमार राजपूत नामक व्यक्ति के साथ मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे वसूल करता था। इस गिरोह के काम करने का तरीका बेहद योजनाबद्ध था। रविकांत युवाओं से मोटी रकम वसूल कर उसका एक हिस्सा खुद रखता और बाकी रकम ध्रुव कुमार के खाते में भेज देता था। गिरोह द्वारा अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की जा चुकी है।

युवाओं को झूठे नियुक्ति पत्र भी थमा दिए जाते थे, जो शेर सिंह नामक व्यक्ति के माध्यम से पीड़ितों तक पहुंचते थे। इस मामले की रिपोर्ट कादरी गेट थाने में दर्ज की गई थी। मामले की गहन विवेचना कर रही पुलिस टीम – दरोगा विशेष कुमार, कांस्टेबल मनजीत और अजीत सोलंकी ने लखनऊ स्थित मानवाधिकार गेट क्षेत्र से रविकांत यादव को दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और यह आशंका जताई जा रही है कि इस रैकेट का नेटवर्क कई जिलों में फैला हो सकता है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें और ऐसे ठगों से सावधान रहें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article