12 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

नगर में गणेशोत्सव की मची है धूम, जगह हो रहे कार्यक्रम

Must read

फर्रुखाबाद: नगर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का पर्व सिर पर चढ़ कर बोलने लगा है। दर्जनों स्थानों पर भगवान गणेश विराजमान किए गए हैं जहां सुबह शाम आरती और प्रसाद वितरण के दौरान पूरा माहौल ही भक्ति में हो जाता है सुबह शाम गूंजने वाले भक्ति गीतों से बगत दो दिनों से महानगर का माहौल भक्ति में बना हुआ है। नगर कु सेठ गली स्थित श्री राम बैडमिंटन हाल (Shri Ram Badminton Hall) में सेठ गली के महाराजा के महोत्सव में शाम को भव्य झांकी बाहुबली हनुमान जी और उनके साथी की प्रस्तुति संदीप वर्मा द्वारा की गई जिसको की महिलाओं व बच्चों ने खूब सराहा।

इसके पश्चात बप्पा गणेश जी महाराज की आरती प्रारम्भ हुईं साम की आरती शिवाशीष तिवारी और उनकी पत्नी ने की पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में तमाम व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल हुए जिनमें शिवाशीष तिवारी, गौरहरि अग्रवाल , रोहित गुप्ता , अंकुर वर्मा , अनिल वर्मा , राजन अग्निहोत्री , सत्यम वर्मा , हर्ष वर्मा , कुलदीप वर्मा , शिवम् अग्रवाल , अभिषेक राजपूत , आयुष मिश्रा , प्रांशु कटियार , मिंटू पंजाबी , ऋतिक पांडेय , अंकुर अग्रवाल , चंदन वर्मा , मुकेश बॉथम , आकाश वर्मा , दीपक चतुर्वेदी के नाम शामिल हैं।

नगर में गणेश उत्सव को शुरू करने वाले स्थान कटरा डौरूनाथ में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है सुबह-शाम आरती और मध्य में भगवान गणेश के ऊपर धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल गणेश में बना हुआ है। रेलवे रोड स्थित ओम साईं राम मंदिर भव्य आयोजन चल रहे हैं। इसके अलावा नगर की गली-गली में भगवान गणेश की स्थापना से माहौल गणपति में बना हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article