35.6 C
Lucknow
Friday, July 25, 2025

कमालगंज में गणेश सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, पेश हुआ पिछले आयोजन का लेखा-जोखा

Must read

कमालगंज: गणेश सेवा समिति (Ganesh Seva Samiti) की एक अहम बैठक (meeting) स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें आगामी गणेश महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने की और समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।इस अवसर पर पिछले वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा भी सार्वजनिक किया गया।

अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 11,84,769 रूपये चंदे के रूप में प्राप्त हुए थे, जबकि आयोजन पर कुल 12,16,000 रूपये का खर्च हुआ था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार महोत्सव को पहले से अधिक भव्य और व्यवस्थित रूप में आयोजित करने की योजना है।श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार वॉटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि बारिश के मौसम में भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गणेश महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त से होगा और भव्य विसर्जन यात्रा 6 सितंबर को निकाली जाएगी।इस बार धार्मिक वातावरण को और सुदृढ़ करने हेतु महोत्सव के दौरान राम कथा का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे भक्ति और श्रद्धा का समागम और अधिक सजीव हो सके।बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य सतीश चंद्र, गोपाल पालीवाल, कमल चौरसिया, महेंद्र पाठक, राघव शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने आयोजन की रूपरेखा पर सहमति जताई और अपनी जिम्मेदारियों को तत्परता से निभाने का संकल्प लिया।समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में भाग लें और श्री गणेश की भक्ति में सहभागी बनकर आयोजन को सफल बनाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article