कमालगंज/फर्रुखाबाद
जिले का सबसे भव्य और आकर्षक श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महोत्सव स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और सदर उपजिलाधिकारी रजनीकांत पांडे ने पूरे विधि-विधान और श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और जिले की खुशहाली तथा जनता के कल्याण की कामना की।पूजन अर्चन के बाद महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कस्बा कमालगंज में हर वर्ष बड़े ही भव्य स्तर पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है और इस बार यह आयोजन और भी ऐतिहासिक रूप ले चुका है।
महोत्सव स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। जगह-जगह आकर्षक विद्युत सज्जा, भव्य प्रतिमाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण का बड़ा आयोजन किया गया, जिसमें समिति और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभालने वालों में अनूप गुप्ता, शोभित गुप्ता, बरुण गुप्ता, अभय गुप्ता, संतोष संखबार, राजीव गुप्ता, अनुज गुप्ता, चंदन गुप्ता, केशव गुप्ता, सुधांशु विश्नोई, अशोक गुप्ता और रविशंकर गुप्ता समेत कई अन्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।