– विसर्जन तक होंगे भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना (Amritpur) क्षेत्र स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल ठाकुरद्वारा (Thakurdwara) व हनुमान मूर्ति परिसर में इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पावन अवसर पर प्रतिमा स्थापना का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में किया गया। यह परंपरा वर्षों से लगातार निभाई जा रही है और इस बार भी क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु गणपति बप्पा के स्वागत में उमड़े।
पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापना
गणेश प्रतिमा की स्थापना प्रथम दिवस विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। भक्तों ने गणपति बप्पा की आरती उतारी और मंगलकामनाओं के साथ स्थापना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अभिषेक राठौर, देवब्रत अग्निहोत्री, अरुण बहादुर सिंह, निशांत अवस्थी, अपित सिंह, लखन पाठक, सोभित सिंह समेत कई श्रद्धालुओं ने सक्रिय सहयोग दिया।
दो स्थानों पर स्थापित हुई प्रतिमा
हनुमान मूर्ति परिसर के साथ-साथ प्राचीन ठाकुरद्वारा स्थल पर भी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई, जहां सुबह से ही ग्रामीणों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाओं ने मंगलगीत गाए, वहीं बच्चों और युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की ताल पर उत्साह के साथ भागीदारी की।
विसर्जन तक होंगे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गणेश चतुर्थी से विसर्जन तक प्रतिदिन सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ और हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आने वाले दिनों में भक्ति संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शोभायात्रा में डीजे, ढोल-नगाड़ों और झांकियों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते बप्पा को विदाई देंगे।
गांव-गांव तक गूंज रही भक्ति की धुनें
पूरे अमृतपुर क्षेत्र का वातावरण इन दिनों पूरी तरह धार्मिक उत्साह और भक्ति रस से सराबोर है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। ढोल-नगाड़ों की धुन, आरती की गूंज और भजनों की मधुर स्वर लहरियां गांव-गांव तक वातावरण को पावन बना रही हैं।