26.6 C
Lucknow
Saturday, August 30, 2025

थाना प्रभारी से नाराज गणेश भक्तों ने डीएम से लगाई गुहार

Must read

जनता बोली पीएसी वाले राजीव कुमार को थाने से हटाओ

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज कस्बे में गणेश महोत्सव इस बार परंपरा की भव्यता से ज्यादा पुलिस और समिति के टकराव की वजह से सुर्खियों में है। गणेश सेवा समिति (Ganesh Seva Samiti) ने थाना प्रभारी राजीव कुमार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है और जिला अधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी को शिकायती पत्र सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

समिति अध्यक्ष अमित गुप्ता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी महोत्सव की तैयारियों में अड़ंगे डाल रहे हैं। कभी साउंड कम कराने की धमकी दी जाती है तो कभी हरे झंडे लगाने का दबाव बनाया जाता है। कस्बे में समिति द्वारा पीले झंडे और लाइटिंग लगाई गई थी, लेकिन कई जगह उन्हीं सजावटों के ऊपर हरे झंडे टांगे गए, जिससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश साफ नजर आती है। समिति का यह भी कहना है कि थाना प्रभारी न सिर्फ सहयोग से इंकार कर रहे हैं बल्कि गणेश भक्तों को डराने और दबाव बनाने का काम कर रहे हैं।

समिति के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस का रवैया नहीं बदला तो समिति धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि भक्तों का गुस्सा तेजी से बढ़ रहा है और अब धैर्य जवाब देने लगा है।कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराते समय सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर और भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा भी मौजूद रहे। समिति का कहना है कि इतने बड़े आयोजन को विवादों में धकेलने के पीछे थाना प्रभारी की हठधर्मिता जिम्मेदार है।उधर कस्बे के आम लोग भी खुलकर मुखर हो गए हैं।

जनता का कहना है कि थाना प्रभारी राजीव कुमार का पब्लिक टच बेहद कमजोर है, क्योंकि वे पहले कभी सिविल पुलिस में नहीं रहे और न ही किसी थाने की कमान संभाली है। वे सीधे पीएसी से आए हैं, इसलिए जनता की भावनाओं और संवेदनशीलता को समझने में नाकाम हैं। आम जनमानस साफ कह रहा है ऐसे अधिकारी को थाने पर बने रहने का हक नहीं, राजीव कुमार को तत्काल हटाया जाए।गौरतलब है कि कमालगंज का गणेश महोत्सव जिले में अपनी भव्यता और ऐतिहासिक पहचान के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार पुलिस और समिति के बीच टकराव ने उत्सव को विवादों के घेरे में धकेल दिया है और कस्बे का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article