गेमिंग ऐप के नाम पर कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी, तीन साल तक ब्लैकमेल करते रहे साइबर जालसाज

0
12

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए एक व्यवसायी को अपने जाल में फंसा कर तीन साल तक ब्लैकमेल किया और करीब दो करोड़ रुपये हड़प लिए। इंदिरानगर मानससिटी निवासी चमड़े के व्यापारी भूरी सिंह ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित भूरी सिंह के अनुसार, वर्ष 2022 में उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल और व्हाट्सऐप संदेश आने लगे। एक संदेश में उन्हें “SKY247” नामक गेमिंग ऐप डाउनलोड करने का लिंक भेजा गया, जिसमें दोगुना मुनाफे का लालच दिया गया था। शुरू में झांसे में आए व्यापारी ने ऐप के माध्यम से एक लाख रुपये ट्रांसफर किए, जिसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने व्यापारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए धमकी दी कि उनके बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड उनके पास हैं और वे सीबीआई व इनकम टैक्स विभाग को भेज देंगे। इस भय से पीड़ित ने समय-समय पर आरोपियों के बताए खातों में रुपये भेजे। जुलाई 2024 से जुलाई 2025 के बीच जालसाजों ने अलग-अलग खातों में कुल दो करोड़ रुपये हड़प लिए।

लंबे समय तक मानसिक दबाव झेलने के बाद भूरी सिंह ने अपने परिचितों को पूरी बात बताई। इसके बाद उन्होंने 15 जुलाई 2025 को गोमतीनगर स्थित साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी विदेशी नंबरों और फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस अब लेनदेन से जुड़े बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात लिंक या गेमिंग ऐप के लालच में न आएं, और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश की तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय थाने में सूचना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here