कुर्रा थाना क्षेत्र के बजर तलिया गांव की घटना
मैनपुरी। जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजर तलिया गांव में रविवार को एक शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने से उनकी मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षामित्र को तेज बुखार आने पर परिजन पास के ही एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक पर लेकर गए थे। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने की बात कही, जिस पर परिजनों ने पहले मना किया, लेकिन डॉक्टर ने जबरन इंजेक्शन लगा दिया।
इंजेक्शन लगते ही शिक्षामित्र की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और जानलेवा उपचार का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कुर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास कई झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम इलाज कर रहे हैं, जिनकी वजह से पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
फिलहाल पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी हुई है, जबकि परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।



