लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो गाज़ा पीड़ितों के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये वसूल रहा था। आरोपियों के नाम जैद नौटियार, अबू सूफियान और मोहम्मद अयान बताए गए हैं।
यह गैंग धार्मिक और मानवीय भावनाओं का सहारा लेकर लोगों से कहता था कि वे गाज़ा में पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। भावुक होकर लोग पैसा देते थे, लेकिन असल में यह रकम सीधे आरोपियों की जेब में जाती थी।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय थे और धीरे-धीरे उन्होंने देशभर में नेटवर्क फैला लिया। एटीएस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के भिवंडी से तीनों को गिरफ्तार किया।
एटीएस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े और लोग भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस खुलासे ने यह साफ कर दिया कि अपराधी अब इंसानियत और जज़्बात का भी सौदा करने से नहीं चूक रहे।