यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गैस प्लांट में एक मजदूर की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक की मौत हृदयगति रुकने और सीने में दर्द के कारण हुई।
मृतक के परिवार का आरोप है कि गैस प्लांट के अधिकारियों ने समय पर उचित सूचना नहीं दी और न ही सही डॉक्टर को दिखाने का उचित प्रयास किया। परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले सकवई में किसी झोला छाप डॉक्टर के पास भेजा गया, जहां से स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद, परिजनों ने मृतक को अपने वाहन से लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन प्लांट का कोई भी अधिकारी उनके साथ नहीं गया।
मौत के बाद, मृतक का शव गैस प्लांट में ही लाकर रख दिया गया। इसके विरोध में गैस प्लांट के लेबर कर्मचारियों ने काम की हड़ताल कर दी। मृतक के परिजनों ने प्लांट अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
मौके पर कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी और गैस प्लांट के डीजीएम किशोर महेरा पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और गैस प्लांट के अधिकारियों के प्रति जनता के गुस्से को और बढ़ा दिया है।