29.1 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

आज से महिलाएं एक सहकर्मी के साथ कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

Must read

– परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री कि दिया धन्यवाद

लखनऊ: Raksha Bandhan पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने महिलाओं को विशेष सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार राज्य की सभी माताएं, बहनें और बेटियां अब एक सहयात्री के साथ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में निःशुल्क यात्रा (travel free) कर सकेंगी। यह सुविधा 08 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इस फैसले के लिए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे महिलाओं के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यह पहल न केवल महिलाओं की यात्रा को सुलभ बनाएगी, बल्कि पारिवारिक बंधन को और सुदृढ़ करने में भी सहायक होगी।

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी ज़रूरी तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बस को ऑनरोड किया जाए, सभी चालक और परिचालक वर्दी में हों और यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार करें। बस अड्डों और वाहनों की सफाई सुनिश्चित की जाए तथा यात्रियों को योजना की पूरी जानकारी दी जाए ताकि किसी को भ्रम या असुविधा न हो।

साथ ही, चालक-परिचालकों की एल्कोहल जांच ब्रेथ एनेलाइजर से कराई जाएगी ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक हो। किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article