उरई: प्रदेश सरकार किसानों (farmers) को तोरिया (लाही) (Toria) (Lahi) की फसल प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क बीज मिनिकिट उपलब्ध करा रही है। उप कृषि निदेशक एस.के. उत्तम ने बताया कि राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनिकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत पंजीकृत कृषकों को दो किलो बीज का मिनिकिट निःशुल्क दिया जाएगा।
इसके लिए कृषकों को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी।
उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान को केवल एक ही मिनिकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडारों से POS मशीन के जरिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा।


