यूपी में फ्री राशन वितरण की तारीख घोषित — 9 से 25 नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज

0
57

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर माह के लिए फ्री राशन वितरण की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
राज्य में 9 नवंबर (शनिवार) से फ्री राशन वितरण शुरू होगा, जो 25 नवंबर तक चलेगा।
खाद्य एवं रसद विभाग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और उचित दर दुकानों (Fair Price Shops) को निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।
राज्य में कुल 3.58 करोड़ राशन कार्डधारक और लगभग 14.75 करोड़ लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।
खाद्य विभाग के अनुसार, प्रत्येक परिवार को 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल प्रति सदस्य मुफ्त दिया जाएगा।
खाद्य एवं रसद विभाग ने सभी उचित दर दुकानों को आदेश दिया है कि राशन वितरण ई-पॉस (e-PoS) मशीनों के माध्यम से ही किया जाए, ताकि हर लेन-देन का डिजिटल रिकॉर्ड दर्ज हो सके।
विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन (OTP या फिंगरप्रिंट) अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
खाद्य एवं रसद विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा —
> “सभी उचित दर की दुकानों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। किसी लाभार्थी को वंचित न रखा जाए और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here