25 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

न्यायालय परिसर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, बांटी ग्रीन दवाइयां

Must read

फर्रुखाबाद: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) के द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर (court premises) में हड्डी एवं दातो की जांच हेतु कैंप का आयोजन किया गया। शिविर उद्घाटन का जिला जज नीरज कुमार ने कियाl उन्होंने समिति के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोड कैंपस में काफी लोगों को इसका लाभ मिला उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस समिति द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में दूसरा कैंप हैl

कैंप में एडिशनल जिला जज संजय कुमार ने कैंप को सुचारू रूप से करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए l वह समय-समय पर कैंप का जायजा लेते रहे l डॉक्टर सुबोध कुमार वर्मा, डॉक्टर अहमद हुसैन, डॉक्टर नावेद अलीम ने रोगियों को देखकर उचित परामर्श दियाl

एडिशनल जिला जज अभिनेत्तम उपाध्याय डॉ अनिल सिंह शैलेंद्र सचान रितिका त्यागी मेराज अहमद संजय कुमार घनश्याम शुक्ला CJM प्रतिमाला चतुर्वेदी सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं अन्य न्यायाधीश अधिकारी व कर्मचारी गण एवं अधिवक्ता गण कैंप में शामिल हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश महरोत्रा मीडिया प्रभारी निशांत तिवारी आकाश चतुर्वेदी गुंजा जैन कौशल्या गिरी भावना गुप्ता ने कैंप की व्यवस्था संभाली कैंप में 165 मरीजों को देखा गया और निशुल्क दवा वितरित की गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article