25.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

बाढ़ पीड़ितों के लिए निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर

Must read

राजकीय चिकित्सालय कढ़हर की पहल, 114 मरीजों का उपचार

फर्रुखाबाद: बाढ़ प्रभावित (flood victims) क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराने के उद्देश्य से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर की ओर से ग्रामसभा चाचूपुर जटपुरा, ब्लॉक राजेपुर में शुक्रवार को एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर (Free homeopathic camp) आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने कुल 114 रोगियों (73 पुरुष व 41 महिलाएं) का रोगानुसार परीक्षण कर उपचार उपलब्ध कराया। अधिकांश रोगी चर्म रोग, जुकाम, खांसी, बुखार, फोड़ा-फुंसी, पेट दर्द, जोड़ दर्द एवं सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित पाए गए। सभी रोगियों को दवाओं के साथ-साथ रोगों से बचाव के उपाय भी विस्तार से बताए गए।

डॉ. सिंह ने कहा कि बाढ़ के समय दूषित पानी का सेवन खतरनाक रोगों—जैसे पीलिया, टाइफाइड, अतिसार, पेचिश, उल्टी-दस्त और चर्म रोग—का कारण बन सकता है। इसलिए लोगों को हमेशा पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई।

चर्म रोगियों को नहाने के बाद शरीर पूरी तरह सुखाकर ही वस्त्र पहनने की हिदायत दी गई। साथ ही सभी ग्रामवासियों को व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। शिविर में दाद-खाज के कई रोगी सामने आए, जिन्हें विशेष परामर्श दिया गया। इस अवसर पर कक्ष सेवक आकाश मसीह, नन्हेलाल और हरवीर भी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article