– सांसद नें गर्भवती महिलाओं को वितरित की गई पोषण किट
फर्रुखाबाद: डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) फर्रुखाबाद में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) योजना के अंतर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सांसद मुकेश राजपूत नें बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया, इस दौरान गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें पोषण किट वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करना रहा।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित जांच और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी भी दी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस सीएसआर पहल को उपस्थित महिलाओं और उनके परिजनों ने सराहा। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के शिविर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।


