फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम सिरमौरा (Sirmaur) में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health camp) एवं भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ सिरमौरा, वरी नगला, हंसी नगरा, बीसलपुर तराई और गिंदा नगला सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. हर्षित गुप्ता (MBBS, MS), पूर्व चिकित्सा अधिकारी, AIIMS, डॉ. आरिफ खान, डॉ. विनय चौहान, डॉ. पंकज राठौर, फार्मासिस्ट सलीम राजा व सर्वेश राजपूत ने बाढ़ पीड़ितों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां और चिकित्सा परामर्श दिया। घायल अवस्था में पहुंचे कई लोगों की ड्रेसिंग और प्राथमिक चिकित्सा भी मौके पर की गई। मरीजों की आंख, पेट, स्किन संबंधी और मौसमी बीमारियों की मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को लंच पैकेट भी वितरित किए गए, जिससे पीड़ितों को भोजन की असुविधा न हो। बाढ़ की विभीषिका झेल रहे परिवारों के लिए यह राहत की एक बड़ी किरण साबित हुई।
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा,
“बाढ़ से क्षेत्र के लोग गहरी परेशानियों से जूझ रहे हैं। बीमारियां बढ़ रही हैं, लोग मदद के लिए तरस रहे हैं। ऐसे समय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर और भोजन वितरित कर जो सेवा की जा रही है, वही सच्चे अर्थों में मानवता है।”
उन्होंने आगे बताया कि अगला स्वास्थ्य शिविर एवं भोजन वितरण कार्यक्रम 27 सितंबर, दिन शनिवार को कटरी शिकारपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें और भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में कश्यप निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप, बसपा नेता अरविंद बाथम, बीसलपुर के प्रधान राम लड़ैते बाथम, कश्यप सभा के जिलाध्यक्ष सुरेश कश्यप, राजीव वर्मा, मोहित खन्ना, आलोक मिश्रा ‘भूरे’, सुमित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा,
“जिस प्रकार बाढ़ जैसी आपदा में आम जनमानस की निस्वार्थ मदद की जा रही है, वह सराहनीय ही नहीं, बल्कि अनुकरणीय भी है। जब लोग रोज़गार, भोजन और इलाज के संकट से जूझ रहे हैं, तब यह शिविर संजीवनी का काम कर रहा है।”