– जांच के बाद मरीजों को कानपुर एंजिल अस्पताल ले जाकर होगा ऑपरेशन, सभी सुविधाएँ निःशुल्क
फर्रुखाबाद: धंसुआ क्षेत्र में आगामी 12 दिसंबर, शुक्रवार को मां रामकिशोरी गेस्ट हाउस (Maa Ramkishoree Guest House) (नलकूप कॉलोनी के पीछे) में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर (Free eye camp) आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह शिविर सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक चलेगा।
शिविर के आयोजकों ने बताया कि आंखों की जांच के बाद जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत होगी, उन्हें उसी दिन बस से कानपुर स्थित एंजिल अस्पताल ले जाया जाएगा। 13 दिसंबर को ऑपरेशन कराया जाएगा, जबकि 14 दिसंबर को मरीजों को वापस धंसुआ लाया जाएगा। मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड (यदि उपलब्ध हो) लाने की सलाह दी गई है। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि मरीजों का आना-जाना, रहना, ऑपरेशन, दवाएं और भोजन पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कटियार (एडवोकेट) ने बताया कि यह शिविर गांव एवं आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मरीजों को शिविर तक पहुँचाने की अपील की।
अधिक जानकारी के लिए
अशोक कटियार – 7007871870
राजीव कटियार नीलू – 9838250103 से संपर्क किया जा सकता है।
आयोजक मंडल ने कहा कि सेवा कार्य को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा।


