लखनऊ: राजधानी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक शातिर ठग (Fraudster) को गिरफ्तार (arrested) किया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र और नामचीन विदेशी कंपनियों के जॉब ऑफर लेटर बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश कुमार, निवासी बिहार के रूप में हुई है। वह बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठता था।
आरोपी के पास से कई नामी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के फर्जी जॉब ऑफर लेटर और नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर वह लोगों को ठगने का काम करता था। मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमलेश दीक्षित, डी सी पी क्राइम,नें बताया,
“आरोपी विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा था। कई लोगों से लाखों रुपये ठगे जाने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच जारी है।”


