27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

नर्सिंग असिस्टेंट बनाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, सैन्यकर्मी पर मुकदमा दर्ज

Must read

लखनऊ से पहुंची STF ने की छापेमारी, दो युवतियों से ठगी का मामला आया सामने
सैन्यकर्मी राहुल कुमार पर एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के लिए चल रही तलाश

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नर्सिंग असिस्टेंट (nursing assistant) की नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवतियों से 4 लाख रुपये की ठगी (Fraud) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में लखनऊ से पहुंची स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी की। STF का यह अभियान आरोपी सैन्यकर्मी राहुल कुमार की तलाश में चलाया गया, जो अभी फरार है।

पीड़ित युवतियों ने शिकायत में बताया कि आरोपी राहुल कुमार, जो खुद को सैन्यकर्मी बताता है, ने उन्हें आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग असिस्टेंट पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया। इसके एवज में उसने प्रत्येक युवती से दो-दो लाख रुपये की मांग की। विश्वास में लेने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज और नियुक्ति पत्र भी दिखाए।

शिकायत के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला गंभीर होता देख STF को जांच सौंपी गई, जिसके बाद लखनऊ मुख्यालय से एक टीम शुक्रवार को सीतापुर पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी की। STF की टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन राहुल कुमार मौके से फरार हो गया। उसकी मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। STF ने उसके कुछ परिचितों से भी पूछताछ की है।

पुलिस ने इस मामले में धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वासघात), और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं और किसी भी प्रकार की भर्ती या नियुक्ति के लिए अधिकृत माध्यमों पर ही भरोसा करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article