फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल (motorcycle) खरीद-फरोख्त के नाम पर एक परिवार से ठगी (Fraud) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों पर धोखाधड़ी और धमकी का आरोप लगाया है पपियापुर निवासी अतर सिंह ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके पुत्र लकी की जान-पहचान पंकज पुत्र ईश्वर दयाल निवासी महरुपुर सहजू से थी पंकज ने अपनी मां नन्हीं देवी के नाम मोटरसाइकिल को बेचने का प्रस्ताव दिया अप्रैल 2025 में 20 हजार रुपये अदा कर मोटरसाइकिल खरीदी गई लिखा-पढ़ी बाद में करने की बात कहकर मोटरसाइकिल सुपुर्द कर दी गई।
पीड़ित का आरोप है कि 25 सितंबर की सुबह जब वह अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी जा रहे थे तभी सेन्ट्रल जेल चौराहा पर दो व्यक्तियों ने उन्हें रोका लिया खुद को फाइनेंस कम्पनी का कर्मचारी बताने वाले दीपक नामक युवक और उसके साथी ने गाली-गलौज की लकी को मोटरसाइकिल समेत एक कार्यालय में ले जाकर जबरन कागजातों पर हस्ताक्षर कराए और गाड़ी कब्जे में ले ली बाद में जानकारी करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल पर फाइनेंस कम्पनी का लोन और 10 ट्रैफिक चालान भी लंबित हैं।
पीड़ित का आरोप है कि पंकज ने साजिशन उनके साथ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पे इसके अलावा दीपक ने फोन कर 1 हजार रुपये की मांग की जिसे मजबूरी में अदा करने के बाद मोटरसाइकिल वापस मिली पीड़ित ने मामले की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है