15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार युवक गंभीर रूप से घायल

Must read

कायमगंज: कोतवाली कायमगंज (Kotwali Kayamganj) क्षेत्र के अंतर्गत बरझाला कायमगंज रोड़ पर बुलेट व स्कूटी सवार युवकों की आपने सामने भिड़ंत हो गई जिसके चलते दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल (seriously injured) युवकों की पहचान (हंटर)बुलेट सवार रवि पुत्र अशोक उम्र 28 वर्ष मोहल्ला झील कोतवाली कायमगंज व दूसरा साथी शिवम् पुत्र श्याम बिहारी उम्र 20 वर्ष निवासी मोहम्दाबाद व स्कूटी सवार युवक गोलू पुत्र संजीव यादव उम्र 18 निवासी जे एन वी रोड फतेहगढ़ व विकास पुत्र अरबेश उम्र 20 वर्ष निवासी मनोहर नगर पिलखना के रूप में हुए है।

स्कूटी सवार युवक आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ की स्कूल ड्रेस में था। बाईकों की आमने सामने भिड़ंत में चारों युवक गंभीर रूप में घायल हो गए।युवक काफी देर तक घटना स्थल पर पड़े रहे।काफी देर तक राहगीर 108 व 112 को कॉल करते रहे पर 20 मिनट तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।घटना स्थल पर डायल 112 व राहगीरों की मदद से युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में ले जाया गया।

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने चारों युवकों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।डॉक्टर के अनुसार तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और एक की हालत स्थिर बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article