26.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

दर्दनाक सड़क हादसे में चार किशोरों की मौत, परिजनों में कोहराम

Must read

– ग्रेटर नोएडा में कार ने मारी बाइक सवार चार किशोरों को टक्कर
– बड़ा सवाल क्या चारों ने हेलमेट लगाया था या नहीं
– सभी की उम्र 16 से 18 के बीच
– कार और चालक हिरासत में

ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलेसरा पुस्ता रोड (Village Kulesara Pusta Road) पर सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे (road accident) में चार किशोरों की मौत हो गई। सभी मृतक दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चारों को सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। चारों की उम्र 16 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, ये सभी दोस्त एक टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार (नंबर UP 16 CR 3293) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी किशोर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाइक सवारों ने हेलमेट पहना था या नहीं और हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या किसी अन्य वजह से।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article