कमालगंज: गांव रामपुर निवासी बालेश्वर सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह रविवार दोपहर करीब एक बजे अपनी पत्नी लकी सिंह को दवाई दिलाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव मांझगांव के विशाल यादव, ओपेन्द्र यादव, पप्पू यादव और लकी शुक्ला ने कार लगाकर बाइक को रोका और जातिसूचक गालियां देते हुए बालेश्वर सिंह की पिटाई (beating up) कर दी।
पत्नी ने विरोध किया तो उसे भी पीट दिया गया। जाते-जाते आरोपियों ने थाने जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


