7 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

सहारनपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर खंभे और पेड़ से हुई, चार लोगों की मौत

Must read

सहारनपुर: सहारनपुर (Saharanpur) जिले के फतेहपुर कलां गांव के पास शाकंभरी देवी रोड पर आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली (Four people died) गई। तेज रफ्तार कार एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे लोहे के खंभे से टकराई और फिर एक पेड़ से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, टक्कर बेहद भीषण थी। दो लोग कार से बाहर फेंक दिए गए, जबकि अन्य दो अंदर ही फंसे रह गए। स्थानीय निवासियों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान चिलकाना क्षेत्र के तिरदफवा गांव के निवासी विजय (35) और उनके भाई डॉ. मनीष (32), महमूदपुर तिवाई, गगलहेरी के निवासी उनके मामा जितेंद्र (45) और मुजफ्फरबाद निवासी सोनू (30) के रूप में हुई है। चश्मदीदों फतेहपुर कलां के संजय चौहान और नौगांव के राहुल ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी। उन्होंने कहा, “ऐसा लगा जैसे कोई धमाका हुआ हो। कार पहले खंभे से टकराई, फिर पेड़ से और अंत में सड़क के बीचोंबीच आकर रुक गई।”

तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति प्रतीत हो रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि जिस सड़क पर दुर्घटना हुई, वहां एक तीखा मोड़ है। सर्कल ऑफिसर एसएन वैभव पांडे ने पुष्टि की कि टक्कर के कारण कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से मृतकों के परिवार सदमे में हैं। चारों अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। डॉ. मनीष मुजफ्फरबाद में एक क्लिनिक चलाते थे और उनके दो बेटे हैं। उनके भाई विजय शाकंभरी देवी के पास एक मेडिकल स्टोर चलाते थे और उनकी तीन बेटियां हैं। उनके पिता मेम सिंह किसान हैं और दो बेटों को खोने के बाद सदमे में हैं। जितेंद्र पेंटर का काम करते थे और अपनी पत्नी और चार बेटियों का भरण-पोषण करते थे, जबकि सोनू, जो पेशे से हलवाई थे, अपनी पत्नी और चार छोटे बच्चों के साथ रह रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article