34.2 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

सड़क हादसे में चार की मौत, एयर बैग खुलने से एसडीओ की बची जान

Must read

गाजीपुर: बीते रविवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में चार लोगों की मौत हो गई थी। कार को गोरखपुर बिजली विभाग में तैनात एसडीओ (SDO) चला रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि जंगीपुर के नसीरपुर फोरलेन चैराहे को पार करते समय बीते रविवार को एसडीओ ने कार से सपा के यूथ ब्रिगेड महासचिव जितेंद्र पाल की मां चंद्रज्योति पाल (70), मौसेरी बहन कुंती पाल (50), भतीजी अस्मिता पाल (2) और मौसेरे भाई संजीत पाल (26) को कुचल दिया, जिससे चारों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग मऊ से वनदेवी के दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही सपा नेता का परिवार अस्पताल पहुंच गया। यहां अपनी मासूम बेटी की लाश को देखकर फफक पड़ा। हादसे के बाद कार कुछ दूर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी विपिन कुमार सिंह बिजली निगम में एसडीओ के पद पर गोरखपुर में तैनात है। वह बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भुड़ासन का रहने वाला है और किसी काम से बिरनो जा रहा था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

ज्ञात हो कि बलिया जिले के फेफना थानाक्षेत्र के करनी गांव निवासी संजीत पाल नसीरपुर गांव में अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई करते थे। सुबह बाइक से संजीत अपनी मौसी चंद्रज्योति, मौसेरी बहन कुंती पाल निवासी बासुचक और भतीजी अस्मिता को लेकर मऊ स्थित वनदेवी पूजा-पाठ के लिए गया था। नसीरपुर फोरलेन चैराहे के पास चंद्रज्योति और कुंती बाइक से उतरकर पैदल सड़क पार करने लगीं। संजीत व अस्मिता बाइक पर थे। जैसे ही सभी सड़क के बीचोंबीच पहुंचे, तभी वाराणसी की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे चंद्रज्योति, संजीत और अस्मिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुंती गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस ने घायल कुंती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, वहां से वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में कुंती पाल की भी मौत हो गई। जानकारी पर एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक, जंगीपुर विधायक डाॅ. वीरेंद्र यादव और सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव अस्पताल पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना दी। जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जितेंद्र पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी एसडीओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के सहायक अभियंता विपिन कुमार सिंह कार्यालय से तीन दिन के अवकाश पर थे। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे। उनका कहना था कि उनकी चारपहिया गाड़ी में उल्टे साइड से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। एयर बैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। हाथ में हल्की चोट आई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article