31 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Must read

करौली। राजस्थान के करौली के मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) मंदिर में दर्शन करने के लिए आए एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। सभी के शव मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास रामकृष्ण आश्रम के एक कमरे में मिले। पूरा परिवार एक साथ दर्शन के लिए 12 जनवरी को ही यहां आया था और बुधवार की सुबह उनके शव कमरे से मिले। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।

मृतक परिवार देहरादून का रहने वाला था और 12 जनवरी यानी मंगलवार को ही करौली के मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में आया था। बताया जा रहा है कि वह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए आए थे, लेकिन 2 दिन बाद पूरे परिवार के एक साथ शव पड़े मिले। परिवार में एक बेटा-बेटी और माता-पिता थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सामूहिक आत्महत्या का मामला!

परिवार की मौत की जानकारी सबसे पहले एक सफाई कर्मचारी को लगी। जब वह सुबह में सफाई करने के लिए कमरे में गया तो पूरा परिवार मृत पड़ा था। पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि शुरुआती तौर पर सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि धर्मशाला के कमरे में मृत मिले चारों लोगों की मौत मंगलवार की देर शाम ही हुई है।

एक परिवार के चार लोगों की मौत

उन्होंने आगे कहा कि चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनमें पिता सुरेंद्र कुमार, मां कमलेश, बेटा नितिन और बेटी नीलम का नाम शामिल है। परिवार देहरादून का निवासी है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है।

FSL की टीम ने जुटाए सबूत

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि ये मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिवार ने ऐसा क्यों किया और आत्महत्या की क्या वजह थी। इसकी जांच की जा रही है।पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। FSL की टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं। आश्रम के मैनेजर ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बताया था कि बेटी और पिता पर कोई परेशानी थी। इसके निवारण के लिए वह दर्शन करने आए थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article